11-03-2023

अनुरक्त ग्रह (C P P L ) सूर्य

अनुरक्त ग्रह (C P P L ) सूर्य 

यदि किसी जातक का जन्म पुनर्वसु, विशाखा या पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में जन्म हुआ है उनका अनुरक्त ग्रह सूर्य  बनता है|  इन जातकों ने पूर्व जन्म में काफी हद तक ज्ञान प्राप्त हो चुका था | ये पिछले कई जन्मों से इस मार्ग पर चल रहे थे | 

 ये अपने सांसारिक दायित्व का पालन भी कर रहे थे और आध्यात्मिक जगत में भी काम कर रहे थे | पर ये अपने ऋणानुबन्धनों को समाप्त करने से चूक गए | कारण कुछ भी हो सकता है साधन कम पड़ गया हो या समय कम पड़ गया हो |  इन जातको में स्वभाव में बड़प्पन या जिम्मेदारी का भाव होता है |

ये लोग थोड़ी सी मेहनत करके परमधाम की ओर जा सकते हैं |

Please mention the comment below
Previous Comments